फैक्ट चेक: बांग्लादेश में रिपोर्टर पर हमला करने का ये वीडियो फर्जी है, जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
- बांग्लादेश में रिपोर्टर के साथ बसलूकी का दावा
- रिवर्स सर्च में हुआ बड़ा खुलासा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आए दिन सोशल मीडिया पर बांग्लादेश हिंसा के नाम पर कई वीडियो और फोटो वायरल हो रही है। हाल ही में एक वीडियो को लोग तेजी से शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में पत्रकार के साथ बदसलूकी हो रही है। वायरल हो रही इस क्लिप में एक रिपोर्टर को देखा जा सकता है जो सड़क पर रिपोर्टिंग करते हुए नजर आ रहा है। फिर कुछ ही देर में पीछे से कुछ लोग आते हैं और रिपोर्टर के सिर पर मार के चले जाते हैं। एक यूजर इस वीडियो को शेयर कर दावा करता है कि यह घटना बांग्लादेश की है।
क्या है यूजर का दावा?
फेसबुक यूजर ‘Rohit Kumar Rawat’ ने 7 अगस्त 2024 को वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर की और लिखा, “भारत के जो पत्रकार बांग्लादेश के हालात पर ख़ुशी मना रहे हैं, उन्हें ये सब देखना चाहिए! खासकर रावीश कुमार जैसे लोगों को देखिए बांग्लादेश मे मीडिया वालों के साथ क्या बर्बर शुलूक हो रहा है।”
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करे पर हमें वायरल वीडियो से मेल खाता हुआ एक वीडियो नासिर उद्दीन नाम के फेसबुक यूजर के अकाउंट पर भी मिला। यह वीडियो 2 जून 2020 को अपलोड किया गया था। इस पोस्ट से हमें यह जानकारी मिली कि यह घटना यूएस की है।
फेसबुक यूजर नासिर के पोस्ट से मिली जानकारी के कीवर्ड्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें सोमॉय टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। यूट्यूब चैनल पर वायरल क्लिप की एक लंबी वीडियो अपलोड की गई थी। इससे मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में जो शख्स नजर आ रहा है वो सोमॉय टीवी का संवाददाता हसानुज्जमन साकी है। वह इस वीडियो में उनके साथ हुई घटना बताते हुए नजर आ रहे हैं।
हमें प्रेस फ्रीडम ट्रैकर की आधिकारिक वेबसाइट पर घटना से जुड़ी 1 जून 2020 को अपलोड की हुई न्यूज रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, सोमॉय टीवी संवाददाता हसानुज्जमन साकी न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर रिपोर्टिंग कर रहे थे। तभी कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके और कैमरामैन के साथ बदसलूकी कर हमला किया। इतना ही नहीं बल्कि उनका कैमरा और माइक भी तोड़ दिया था। इससे यह साफ होता है कि ना तो वायरल वीडियो हालिया और ना ही बांग्लादेश की है। यह घटना साल 2020 में घटित हुई थी।